स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सिराथू विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी भी मौजूद रहीं।
नामांकन दाखिल करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने मां शीतला के दर्शन भी किए। नामांकन को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ”मैं सिराथू का बेटा हूं, सिराथू मेरा है। वहां से कोई भी चुनाव लड़े मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यूपी चुनाव 2022 में किसी भी विपक्षी के पास कोई मुद्दा नहीं है। सब बिना मुद्दों के बात कर रहे हैं। बीजेपी ही है जो विकास, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।”
नामांकन को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ”मैं सिराथू का बेटा हूं, सिराथू मेरा है। वहां से कोई भी चुनाव लड़े मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अखिलेश और शिवपाल के सामने कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा क्योंकि सपा, बसपा और कांग्रेस सब एक ही हैं। यूपी चुनाव 2022 में किसी भी विपक्षी के पास कोई मुद्दा नहीं है। सब बिना मुद्दों के बात कर रहे हैं। बीजेपी ही है जो विकास, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।”
यह भी पढ़े…