स्टेट डेस्क/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटा दिया है। डीजीपी को विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं शासकीय कार्यों की अवहेलना करने की वजह से हटाया गया है। मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाकर डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।
प्रदेश के नए डीजीपी की नियुक्ति तक एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। सीएम ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पिछले कुछ दिनों से डीजीपी को बदलने की चल रही खबरों के बीच बुधवार को सीएम योगी ने डीजीपी को हटाया है।
यूपी पुलिस के नए मुखिया के लिए जो टॉप तीन नाम भेजे जाएंगे, उसमें सबसे पहला नाम डीजी प्रशिक्षण आरपी सिंह का है। साल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीजी ईओडब्ल्यू और डीजी एसआईटी रहते उन्होंने कई प्रमुख जांचों को अंजाम तक पहुंचाया था। दूसरे नंबर पर वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अफसर डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा का नाम है। वह कई प्रमुख जिलों में कप्तान, डीआईजी और आईजी के पद पर रहे और तीसरा नाम वर्ष 1988 बैच के आईपीएस और वर्तमान में डीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और डीजी ईओडब्ल्यू आरके विश्वकर्मा का है।
इसी क्रम में चौथा चर्चित नाम 1988 बैच के अफसर डीजी इंटेलिजेंस और डायरेक्टर विजिलेंस डॉ. डीएस चौहान का नाम है। पांचवां नाम वर्ष 1988 बैच के अफसर डीजी जेल आनन्द कुमार का है।
यह भी पढ़े..