कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में संचालित एलएलबी और बीएलएलबी की परीक्षाएं चार जुलाई से शुरू हो रही हैं। विवि प्रशासन ने इसके लिए 11 जिलों में 57 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एलएलबी के तीसरे एवं पांचवें और बीएएलएलबी के विषम सेमेस्टर के साथ 10वें सेमेस्टर की परीक्षा होगी।
वहीं उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) आज यानी 16 और 17 जून को शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। दोनों दिन की परीक्षा में कुल 5385 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। पिछले साल तक शहर में 12 परीक्षा केंद्र बनते थे, जिसको घटाकर आठ कर दिया गया है।
सीएसए के रजिस्ट्रार प्रो सीएल मौर्या ने बताया कि परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, प्रवेश पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में आना होगा। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। सीएसए के अधिकारियों का फ्लाइंग स्क्वायड भी परीक्षा केंद्रों का सरप्राइज विजिट करेगा।
उधर, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और होटल बेस्ट वेस्टर्न वृंदावन के बीच एमओयू साइन किया गया। सेंटर ऑफ एकेडमिक भवन में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की उपस्थिति में दोनो संस्थानों के मध्य एमओयू साइन किया गया।
अकादमिक समन्वय सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि इस एमओयू से विभाग के छात्रों के लिए प्रशिक्षण के नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, ऐश्वर्या आर्या, शिवांशु सचान,अरविंद चौहान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…