इटावा : वृंदावन होली मनाने गया था परिवार, वापसी में टूटा दुखों का पहाड़, जानिए क्या हुआ हादसा…

Local news उत्तर प्रदेश

इटावा/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत साईं कोल्ड स्टोरेज के पास कार और डंपर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में कारोबारी पिता और उनकी बेटी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कारोबारी की पत्नी, एक अन्य बेटी और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कारोबारी परिवार स्विफ्ट डिजायर कार से मथुरा वृंदावन से होली समारोह में शामिल होने के बाद अपने जिले जालौन वापस जा रहा था। इटावा से निकलते ही आगरा कानपुर हाईवे पर फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत साईं कोल्ड स्टोरेज के सामने एक बेकाबू डंपर ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौका-ए-वारदात पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे के आसपास हुआ, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार के भीतर से बड़ी मशक्कत के बाद तीन शवों को निकलवाया। फिर सभी घायलों और मृतकों को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंची।

जहां डाक्टरों ने जालौन कोतवाली के चौधरान मोहल्ला में रहने वाले कारोबारी दिलीप पोरवाल, उनकी बेटी आरुषि पोरवाल और ड्राइवर डब्बू को मृत घोषित कर दिया। वहीं कारोबारी की पत्नी अंजलि पोरवाल उनकी दूसरी बेटी शिवानी और उनके साथी अजय राठौर को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया, जहां डाक्टरों की टीम सभी का गहनता से उपचार करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें…