चुनाव डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिजनौर में होने वाली पहली रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई बाद में प्रधानमंत्री ने इसे वर्चुअल तरीके से संबोधित किया।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे पहले मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा कुछ ढील देने के बाद आज मैंने सोचा था कि व्यक्तिगत रूप से बिजनौर आकर अपने अभियान की शुरुआत करूं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं जा सका और फिर एक बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आया हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास का पानी नकली समाजवादियों के परिवार में उनके करीबियों में ठहरा हुआ था। इन लोगों को सामान्य मानव के विकास की प्यास से, गरीब से कभी कोई मतलब नहीं था। ये सिर्फ अपने करीबियों, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे हैं। यही प्यास विकास की नदी के बहाव को सोख लेती है।
अपनी जेबें भर लेने की प्यास गरीब का राशन चट कर जाती थी। प्रोजेक्ट लटकाकर कमाई करने की इसी प्यास से लाल फीताशाही को ताकत मिलती थी। भाजपा प्रदेश के हर व्यक्ति को अपना परिवार मानती है। मोदी ने कहा कि ये अपराधी मना रहे हैं कि किसी भी तरह पुरानी वाली माफियाराज वाली सरकार आ जाये। जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गये थे, वे भी उम्मीद लगाये बैठे हैं कि सरकार बदले तो वे लौटकर आएं।
यह भी पढ़ें…
ये लोग जात-पात के नाम पर बंटवारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस खेल से सावधान रहियेगा। इस चुनाव में केवल कमल छाप देखना है। भाजपा आयेगी तो आपकी सुरक्षा होगी। ये आयेंगे तो गुंडों के सपने पूरे होंगे। जब आप वोट डालने जाएं तो ध्यान रखें कि आप यूपी के लिए नहीं देश के लिए भी वोट दे रहे हैं।