परिवारवादियों ने प्रदेश को गर्त में ला दिया : प्रधानमंत्री

Politics उत्तर प्रदेश उन्नाव

असोहा,उन्नाव/अशोक तिवारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लखनऊ राजधानी क्षेत्र से सटे पुरवा बिधान सभा क्षेत्र की ब्लाक असोहा के चंदनखेड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया यह पहला मौका है जब प्रधान मंत्री को ब्लाक स्तर पर सभा करनी पड़ी। पीएम ने लगभग अपने 40मिनट के भाषण में ज्यादा तर फोकस सपा के परिवार वाद पर किया तथा सपा को ही ललकारते रहे, पीएम ने कहा कि, परिवार वादियों ने प्रदेश को गर्त में ला दिया।

उन्होंने कहा कि, पूरे देश ने करोना जैसी महामारी को झेला, लेकिन मैंने उसका डटकर मुकाबला किया मेरे देश के बैज्ञानिको ने जो वैक्सीन बनाया उसको पाने के लिए पूरे विश्व के देश हमसे अनुरोध कर रहे हैं। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि,परिवार वादियों ने यहां तक कह दिया कि, मै यह वैक्सीन नहीं लगवाऊगा क्यो कि,यह वैक्सीन भाजपाई है।

मोदी ने कहा कि, आने वाले 10 मार्च को जब चुनाव नतीजे आयेगे तो यह लोग कहेंगे कि, भाजपाइ वैक्सीन जो लगी थी उसी की वजह से उगली केवल कमल के फूल पर ही लगी।सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,उन्नाव सांसद साक्षी महाराज, सदर प्रत्याशी पंकज गुप्ता, सफीपुर प्रत्याशी बंबालाल दिवाकर, बिधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, कौशल किशोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह एवं जिले के सभी उम्मीदवार मंच पर मौजूद रहे। मोदी ने भाजपा प्रत्याशियो को जिताने की अपील किया।

यह भी पढ़ें…