कानपुर/बीपी डेस्क : आज उत्तर प्रदेश में प्रशासन के बड़े स्तर पर अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं फर्रुखाबाद जिले में भी टाउन हॉल से लेकर चौक तक नाले पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है।
वहीं शहर में चौक के पास सरकारी अमला के साथ नगर पालिका के कर्मचारी जेसीबी से अतिक्रमण हटा रहे है। जिसमें एक जेसीबी का बड़ा पंजा जैसे ही आगे बढ़ने के लिए ऊपर उठाया गया, जो वो ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन में छू गया। इससे जेसीबी में धुंआ उठने लगा और इंजन में आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में समय रहते ही काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।
वही हादसे पर सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने कहा कि शहर में टाउन हॉल के पास नाले के ऊपर किए गए, अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान जेसीबी का पंजा ऊपर से निकली हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गई| जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया और इंजन में आग लग गई थी वहीँ समय रहते ही आग पर काबू पा लिया था।