सुकरात शर्मा : अपने कार्यालय में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाकर उसका महिमामंडन करने वाले बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी को जांच समिति की रिपोर्ट के बाद पावर कार्पोशन के अध्यक्ष ने बर्खास्त कर दिया है। अध्यक्ष के आदेश के मुताबिक उपखंड अधिकारी पर आठ गंभीर आरोप थे, जिनका उसने तथ्यहीन और अनर्गल जवाब दिया। गौरतलब है कि 31 मई 2022 नवाबगंज में विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम ने कार्यालय व कार्यालय के प्रतीक्षालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई थी।
यह मामला मीडिया में आया तो विभागीय अधिकारियों ने उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम को निलंबित कर दिया गया था। रविंद्र प्रकाश गौतम पर इस मामले के अलावा सात अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। इसमें प्रबंध निदेशक अमित किशोर से सीधे पत्राचार करने, विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से अमर्यादित आचरण का प्रयोग करने व विभागीय कार्यों में शिथिलता के कारण राजस्व हानि के भी आरोप थे।
इस प्रकरण को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. आगरा की जांच समिति को सौंपा गया था। जांच समिति ने रविंद्र प्रकाश गौतम से सभी आरोपों के उत्तर मांगे तो जो कि तथ्यहीन और असंतोषजनक थे। इस पर जांच समिति ने रविंद्र प्रकाश गौतम को नकारात्मक सोंच एवं गंदी मानसिकता के व्यक्ति प्रतीत होने की टिप्पणी करते हुए जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर अध्यक्ष ने तत्कालीन उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय कायमगंज, फर्रुखाबाद रविंद्र प्रकाश गौतम को बर्खास्त कर दिया है।
वीडियो प्रसारित होने के बाद जब उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम से बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि कोई किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है। सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। वर्तमान शासन में बहुत से लोग स्व. महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को अपना गुरु ही नहीं आदर्श भी मानते हैं।