फतेहपुर : स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी

Politics उत्तर प्रदेश

फतेहपुर/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों जिनका कार्यकाल सात मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है। द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम दिनांक 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था। कानपर-फतेहपर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एक सदस्य निर्वाचित होने है।

स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का कार्यक्रम संशोधित कर जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर अपूर्वा दुबे ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है। चुनाव के लिए नामांकन 21 मार्च तक किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च को होगी और 24 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकता है।

इसके बाद यदि आवश्यक हुआ तो नौ अप्रैल को मतदान होगा। मतदान सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल तक पूरा निर्वाचन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके पहले भी निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया था लेकिन बाद में उसे स्थगित कर दिया गया था। अब पुन: नया निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें…