स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : राज्य में होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी बीच अलीगढ़ में स्थित एक मस्जिद को सुरक्षा कारणों से प्रशासन की ओर से कपड़े और पन्नी से ढक दिया गया है। लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है और मस्जिदों में 12:30 बजे होने वाली नमाज अब 1:30 पढ़ी जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घर के पास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ें।

अलीगढ़ में स्थित एक मस्जिद को सुरक्षा कारणों से प्रशासन की ओर से कपड़े और पन्नी से ढक दिया गया है और एक व्यक्ति ने बताया कि, ‘होली के त्योहार पर रंगों और गंदगी से बचाने के लिए इस मस्जिद को पिछले 5 सालों से प्रशासन की ओर से ढक दिया जाता है।
लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदला गया है और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की है। मस्जिदों में 12:30 बजे होने वाली नमाज का वक्त बदलकर 1:30 कर दिया गया है और लोगों से अपने घर के पास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है।
यह भी पढ़े…