भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने कानपुर-लखनऊ हाइवे की दुर्दशा को लेकर NHAI से की अपील, कहा- इस समस्या का निराकरण जल्द करें

उत्तर प्रदेश कानपुर

UP,NEWS : कानपुर के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ल ने कानपुर लखनऊ हाई वे की सड़क को लेकर NHAI के अधिकारियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग भयंकर रूप से हमेशा क्षतिग्रस्त रहता है, जिससे सफर करने वालों को काफी दिक्क्त आती है। इस मार्ग से सभी तरह के लाखो लोग निकलते है चाहे वो एसजीपीजीआई जाने वाला मरीज हो या कोई वीआईपी सभी को दिक्क्त होती है।

वहीं उन्होंने कहा कि इस समस्या पर अधिकारी गण अनजान बने रहते हैं। जबकि हाई वे पर चलने वाले लोगो से टोल टैक्स वसूला जाता है, फिर भी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों में समा गई है। उन्होंने आगे कहा कि वर्षों से यह रोड क्षतिग्रस्त है इसका कोई पक्का समाधान होना चाहिये।

अधिकारी से कहा कि सिर्फ पैच वर्क से सड़क में मजबूती नही आती है। इस तरह से इस मार्ग पर चलने से वाहन और जनता का मानसिक स्वास्थ्य खराब होता है। वहीं प्रतिदिन नेता, अधिकारी और आम जनता इस संकट को झेलती है। इस समस्या निजात दिलाने की NHAI के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि जनहित में इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करें।