कानपुर पहुंचे पूर्व सांसद रामविलास वेदांती, बोले- किसी भी मुस्लिम राष्ट्र में लाउड स्पीकर पर नहीं होती है अजान

Local news Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। निराला नगर रेलवे मैदान में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में सबसे बड़े रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व सांसद और राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य रामविलास वेदांती रविवार को रामोत्सव में शामिल पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लाउड स्पीकर पर होने वाली अजान का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि जब दुनिया के किसी भी मुस्लिम राष्ट्र में मस्जिदों से लाउड स्पीकर पर अजान नहीं होती है तो फिर भारत में ही ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू और मुस्लिम को लड़ाने के लिए इन सब चीजों की छूट दे रखी है, जबकि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी लाउड स्पीकर पर अजान करने पर रोक लगा रखी है।

ऐसे में कोर्ट का भी आदेश ना मानना अपने आप पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर पर अजान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना, क्रिया की प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की बात की है मगर कांग्रेस तुष्टीकरण करना चाहती है। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर से होने वाली अजान पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें…