प्रदेश में पांच वर्ष में हुआ चार लाख करोड़ का निवेश और 25 लाख लोगों को रोजगार मिला : अनुराग ठाकुर

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की तारीफ करते हुए कहा कि विगत 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 4 लाख करोड़ का निवेश और 25 लाख लोगों को रोजगार दिलाने से बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है।

यही नहीं विकास और रोजगार की यह रफ्तार अगले 5 वर्षों में दोगुनी हो जाये तो कोई आश्चर्य की बात न होगी क्योंकि प्रदेश सरकार जिस मजबूती से अपने लक्ष्यों को पाने में कृतसंकल्प है उससे पूरी उम्मीद है कि इस आंकड़े को भी पा लिया जायेगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 217, महाराजपुर विधानसभा के अन्तर्गत सरस्वती विद्यामंन्दिर, डिफेन्स कालोनी, जाजमऊ में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सतीश महाना ने जिस शैली से महाराजपुर विधानसभा के साथ प्रदेश का औद्योगिक विकास किया वह अभूतपूर्व है। सन् 2017 से पहले देश के औद्योगिक घराने यूपी में निवेश करने से कतराते थे, लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में न केवल देश के उद्यमियों-उद्योगपतियों ने निवेश में उत्साह दिखाया बल्कि कई विदेशी कम्पनियों ने यूपी में औद्योगिक इकाई लगाने की पेशकश की।

उन्होंने कहा औद्योगिक विकास आर्थिक विकास की रीढ़ है और यूपी सरकार इसे मजबूत करके रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने की दिशा में प्रयासरत् है और अगले 5 वर्षों में यूपी की कायाकल्प, देश के विकसित राज्यों में अग्रणीय हो जायेगी ऐसी मुझे पूरी आशा है।

इस अवसर पर आद्योगिक विकास मंत्री और महाराजपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना ने अनुराग ठाकुर के प्रति आभार जताया। उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ-साथ यूपी के लोगों को विश्वास दिलाया कि अगले 5 वर्षों में भाजपा सरकार कई महत्वपूर्ण संकल्पों को पूरा करेगी और हमारी कोशिश होगी कि हम हर दृष्टि से देश में अव्वल राज्य के रूप में विकसित हों।

यह भी पढ़ें…

कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से करन महाना, बीडी राय, सुरेन्द्र सिंह चौहान, श्रीकान्त मिश्रा, पवन दीक्षित, राजीव मिश्रा, अतुल शुक्ला, रमेश कुशवाहा, मनीष मिश्रा, नन्दू शुक्ला, लाला त्रिवेदी, जयप्रकाश बाजपेयी, मनीष मिश्रा, अंकित गुप्ता एवं लालू पाल आदि उपस्थित थे।