पीएनबी में फ्राड: लेटर हेड और फर्जी आईडी के झांसे में आए मैनेजर, चार खातों में ट्रांजेक्शन

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि : पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजर को फंसाने के लिए जालसाजों ने पहले नार्दन मोटर्स की फर्जी ई-मेल आईडी बनाई। उसके बाद मेल किया। इसके चलते मैनेजर ने बैंककर्मियों का वापस बुलाकर चार खाते में ट्रांजेक्शन करा दिए। 

इसके चलते बैंक प्रबंधन झांसे में आकर जालसाज द्वारा बताए गए चारों खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। फीलखाना शाखा के बैंक प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि जालसाज ने सहायक प्रबंधक को 23 नवंबर को शाम करीब 5.51 बजे रुपये ट्रांसफर करने के लिए मेल किया था। इसके बाद कॉल कर उसे फॉलो करने की बात कही। उस दौरान बैंक कर्मी अपना-अपना काम खत्म कर घर लौटने की तैयारी में थे।

इस पर उन्होंने दो कर्मचारियों को रोकर रुपये ट्रांसफर करा रहे थे। इस दौरान जालसाज ने बैंक  के सहायक महाप्रबंधक को किया। इससे ट्रांजेक्शन में देरी होने पर सहायक महाप्रबंधक ने कर्मचारियों से नाराजगी जताई।

ये सुनकर विपिन कुमार अपने कमरे से बहार आकर इतनी देर क्यों लग रही है यह जानकारी हासिल करने पहुंचे। इस पर सहायक प्रबंधक ने कहा कि नार्दन मोटर्स से कॉल आई है। शक होने पर जब वह सहायक प्रबंधक से नंबर मांगा तो वह फर्जी निकला। इसके बाद उन्होंने नार्दन मोटर के पार्टनर राहुल खन्ना को कॉल की तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने फीलखाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।