लखनऊ/बीपी प्रतिनिधि। अगर आप गर्मियों की छुट्टी में दिल्ली या हिमांचल और कश्मीर की यात्रा का प्लान बना रहे हों तो आपके लिए राहत भरी खबर है। लखनऊ से दिल्ली की यात्रा 10 मई से और सस्ती हो जाएगी। एक ऐसी AC ट्रेन फिर से चलने वाली है जिसका किराया बाकी सभी गाड़ियों से कम होगा। इस ट्रेन की खासियत ये भी है कि इसमें सीटें भी दूसरी गाड़ियों से ज्यादा हैं। ट्रेन सुबह 4.55 पर लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए छूट जायेगी।
लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली ये ट्रेन नंबर- 12583 डबल डेकर है। ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इन्हीं दिनों में ये दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ लौटेगी भी लौटेगी। तब इसका नंबर होगा 12584। वहां से ट्रेन दोपहर 2.25 मिनट पर चल पड़ेगी और रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि इस ट्रेन के एसी चेयरकार का किराया बाकी सभी गाड़ियों से सस्ता है। लखनऊ से दिल्ली तक इसका किराया 665 रुपये पडे़गा। इस ट्रेन में कुल 960 चेयरकार हैं। ऐसे में दिल्ली के लिए आपको कंफर्म टिकट मिलना भी आसान होगा।
लखनऊ से दिल्ली के बीच केवल तीन स्टॉपेज होंगे। बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद। लखनऊ से बरेली तक 435 रुपये, मुरादाबाद तक 525 रुपये, गाजियाबाद तक 660 रुपये किराया चुकाना होगा। यह ट्रेन सुबह दोपहर 12. 55 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जायेगी। लखनऊ से चलकर यह ट्रेन 8.25 बजे बरेली तो 10.08 बजे, मुरादाबाद और 12.33 बजे गाजियाबाद पहुंच जाया करेगी।