गाजियाबाद : कोरोना ने की वापसी, दो स्कूलों में पांच बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव

Health उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। यहां 24 घंटे के भीतर दो निजी स्कूलों में पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। अब वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में तीन बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए पाए गए हैं।

इसके चलते स्कूल प्रशासन ने अगले तीन दिनों के लिए ऑफलाइन क्लासेज़ को बंद कर दिया है। स्कूल अब 19 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास लेंगे। साथ ही दोनों स्कूलों में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है। स्कूल की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 11 और 12 अप्रैल को सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेंगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि दोनों ही स्कूलों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों में 12 से 14 एवं 15 से 17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी जोर-शोर से शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर बनाये रखने और जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था। तीसरी लहर खत्म होने के बाद हाल ही में सरकार और प्रशासन ने ज्यादातर राज्यों में लगी पाबंदियों को हटाया और जरूरी गतिविधियों को बहाल किया था। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने की इजाजत दी गई थी।

यह भी पढ़ें…