Ghaziabad : यूपी पुलिस ने हथियार माफिया को दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, विदेश भागने की थी पूरी तैयारी

उत्तर प्रदेश

कानपूर/स्टेट डेस्क : आज यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वहीं उत्तर प्रदेश में फरार चल रहे हथियार सप्लायर जहीरुद्दीन को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है| वहीं मुरादनगर पुलिस और स्वात टीम की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट में गिरफ्तार कर लिया गया था|

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिसमें बीते कई दिनों से पुलिस ने काफी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी| वहीं पुलिस ने जहीरुद्दीन गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया था| जिसमेँ जहीरुद्दीन पर यूपी समेत देश के कई राज्यों में हथियार सप्लाई करने का आरोप लगा हुआ था| दरअसल, यूपी पुलिस ने पिछले कई साल से जहीरुद्दीन अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया था| इसमें कई आरोपी भी जेल जा चुके थे, पुलिस तभी से इसकी तलाश कर रही थी|

गाजियाबाद की एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने हथियारों के सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है| अब आरोपी जहीरुद्दीन को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था और वो विदेश भागने की फिराक में लगा हुआ था| वहीं हमें इस बात की जानकारी मिल चुकी थी कि वो विदेश भागने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद एलआईयू के द्वारा हमने लुकआउट नोटिस जारी किया था|

एसपी क्राइम के मुताबिक जहीरुद्दीन पश्चिमी यूपी का बड़ा हथियार सप्लायर था, जो यूपी के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में हथियार सप्लाई किया करता था. उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी की मदद से पकड़ा जा सका. अब तक पकड़े गए हथियारों के तस्करों में उसका नाम सबसे ऊपर आता है. लिहाजा पुलिस उसकी तलाश काफी दिनों से कर रही थी. ये आरोपी मेरठ का रहने वाला है और उसके तार बिहार के मुंगेर तक जुड़े हुए हैं. जहां से वो हथियारों को मंगवाता था और यहां सप्लाई किया करता था|