उत्तर प्रदेश के कर्मचारिर्यों के लिए खुशखबरी ! अब रिटायरमेंट के तीन दिन में खाते में पहुंच जाएगी पीएफ की रकम

News trending इकॉनमी उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

लखनऊ/स्टेट डेस्क। वह दिन जल्द ही गुजरे जमाने की बात हो जाएगी जब रिटायर होने के बाद लोग अपने ही फंड के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाया करते थे। एक ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अब रिटायर होने वाले कर्मचारियों के खाते में उनकी रकम तीन दिन के भीतर पहुंच जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सूबे की कमान संभालने के बाद जनहित में ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। अपनी हालिया इस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए एक मई को सीएम योगी ई-पेंशन पोर्टल की शुरुआत करेंगे। पहले कर्मचारियों को सरकारी दफ्तरों के कई महीने तक चक्कर लगाने पड़ते थे तब कहीं उनका फंड रिलीज हो पाता था।

कई बार तो पीएफ के लिए जुगाड़ और रिश्वत के मामले भी सामने आते रहे हैं। अब पोर्टल के जरिए भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी और कर्मचारियों को तत्काल पैसा भी मिलेगा। इससे पहले योगी सरकार 2.0 ने पंडित दीनदयाल उपाध्यायराज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू की थी।