Gola Gokarannath By Election : उपचुनाव की वोटिंग खत्म, 55.68 फीसदी हुआ मतदान, सात प्रत्याशी मैदान में

उत्तर प्रदेश

DESK : गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई है. वोटिंग के लिए शाम 6 बजे तक का समय तय किया गया था. यहां शाम 5 बजे तक 55.68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का इस्तेमाल हो गया. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है क्योंकि बसपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मतदान के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि और सपा के विनय तिवारी में से किसकी किस्मत चमकेगी, इसका पता 6 नवंबर को चलेगा जब उस दिन मतगणना कराई जाएगी. गोला गोकर्णनाथ सीट बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद 6 सितंबर से रिक्त है.

अरविंद गिरि का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था. बीजेपी ने उनके बेटे अमन गिरि पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. वैसे तो इस सीट पर सात उम्मीदवार खड़े हुए हैं लेकिन हार-जीत का फैसला सपा और बीजेपी प्रत्याशी के बीच होने की ही संभावना है. दोनों प्रत्याशियों ने ही अपने दिन की शुरुआत शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की. मतदान के लिए कुल 222 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान पर निगरानी के लिए लगभग 60 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई थी.

यूपी में कुल 403 विधानसभा सीट है. बीजेपी गठबंधन के पास 272 सीटें हैं. बीजेपी सहयोगियों में अपना दल-सोनेलाल और निषाद पार्टी शामिल हैं जिनके क्रमशः 12 और छह विधायक हैं. ऐसी स्थिति में एक सीट पर चुनाव से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और सपा के बीच लखीमपुर खीरी में ताकत आजमाने का यह एक अच्छा मौका है. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुरी खीरी में आता है.