गोरखपुर : गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में नामांकन करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा आज यूपी के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने आगे कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं। लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो अपप्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं. संबोधन शुरू करने से पहले गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं से जयकारा लगावाया।

जयकारे की गूंज सहारनपुर तक पहुंचनी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले 2013 में जब वह गोरखपुर आए थे तो लोगों ने कहा कि क्‍या पार्टी डबल डिजिट में पहुंच पाएगी। आज यह हालत विपक्ष की हो गई है। बुआ बबुआ की सरकार में जापानी इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों का सिलसिला पूरे पूर्वांचल में जारी रहा. लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही 5 साल में यह रोग 90 प्रतिशत कम हो गया। भाजपा के शासन में ही यूपी का विकास हो सकता है, इसलिए हम सब को जिताने के लिए तैयार हो जाएं और प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएं क्योंकि योगी की सरकार ही गरीब पिछड़ों और दलितों को ऊपर ले जाएगी और प्रदेश को नंबर एक बनाएगी।