गोविंद नगर विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को मिल रहा भारी जनसमर्थन

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। सुरेंद्र मैथानी ने आज बुधवार को गोविंद नगर विधानसभा के कुम्हार मंडी से रानीगंज 30 फीट रोड में जनसंपर्क की शुरुआत की।

उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ रामलला मंदिर से जनसम्पर्क प्रारंभ कर राहुल चंदेल वाली गली से पातालेश्वर मंदिर होते हुए धोबियाना पहुंचे। वहां से पीपल वाला चौराहा होते हुए अंसारी मोहल्ला से जगदंबा वाली से दीपू राजावत वाली गली, अभिषेक सेंगर वाली गली से अभिषेक द्विवेदी की गली तक जनसम्पर्क किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

विधायक ने बताया कि लगातार जनसंपर्क के क्रम में अपने क्षेत्र के अनेकों गलियों का भ्रमण करते हुए कई बस्तियों में भी जनसम्पर्क किया। विधायक ने बताया कि जनसंपर्क करने से लोगों के अंदर उत्साह का वर्धन हो रहा है। जनता बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद दे रही है। जनता अपने प्रत्याशी का पुष्प वर्षा कर एवं माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत कर रही है।

यह भी पढ़ें…