गोविंद नगर विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने झूलेलाल मंदिर में दर्शन कर मांगा आशीर्वाद

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

चुनाव डेस्क/कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आज अपना जनसंपर्क झूलेलाल मंदिर में दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर प्रारंभ किया। झूलेलाल की असीम अनुकंपा से प्रत्याशी ने गुजैनी ए ब्लॉक में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक ने बताया कि गुजैनी ए ब्लॉक बर्रा- 3, बर्रा- 5 में जनसंपर्क करके लोगों के बीच जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला। इस बार जनता बहुत उत्साहित है और अपना समर्थन भी दे रही है।विधायक ने बताया कि जगह जगह पर माताएं बहने टीका लगाकर पुष्प वर्षा करके एवं माला पहनाकर अपने प्रत्याशी का जोर शोर से स्वागत कर रही है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उक्त जनसंपर्क रैली में मुख्य रूप से पार्षद दीपा द्विवेदी, पार्षद विधि राजपाल, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, वीके ओमर, अनुराग अवस्थी, पिंटू अवस्थी, संदीप ठाकुर, विक्रांत चौहान, सुमित पावा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…