बीपी डेस्क। ज्ञानवापी में प्राप्त शिवलिंग जैसी आकृति की पूजा करने से रोके जाने पर अन्न और जल त्याग करने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का 24 घंटे के बाद तबियत बिगड़ गई। श्री विद्या मठ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अन्न जल त्याग करने से न सिर्फ उनका 3 किलो वजन घट गया है बल्कि शुगर लेवल भी 44 से कम हो गई है।
बता दे कि ज्ञानवापी में प्रकट हुए आदि विशेश्वर के पूजा के लिए जाने का प्रयास करने पर प्रशासन द्वारा रोक दिए जाने से क्षुब्ध होकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शनिवार की सुबह 8:30 से अन्न जल त्याग दिया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का स्वास्थ निरन्तर गिरता जा रहा है।
उनकी ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 घंटे में उनका 3 किलो वजन घट गया है। शुगर लेवल 44 चला गया है। 40 से कम सुगर लेवल जाने पर खतरा उत्तपन्न हो जाता है। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि वह अपनी बात पर अटल हैं। ब्रह्मचारी हृदयानंद, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्वास्थ व शक्ति हेतु 1008 बार साष्टांग दंडवत प्रणाम कर रहे हैं। शक्ति प्रदान करने की कामना को लेकर आज सायं 4 बजे से हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया जायेगा।