स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : बीते दिनों कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के कुछ छात्रों ने क्लास के अंदर भगवाधारी ड्रेस पहनने के साथ हिजाब के विरोध में कॉलेज प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। छात्रों का कहना है, ‘जो लोग कहते हैं कि हमारी बहन-बेटियां क्या पहनेंगी।
इसका निर्णय हम करेंगे और उन लोगों को मैं खुली चेतावनी देता हूं। ये देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा और कॉलेज परिसर में छात्राएं हिजाब पहनकर आएंगी तो हम भगवा पहनकर कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे। बता दें शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस कॉलेज के कुछ छात्र भगवा गमछा पहनकर कॉलेज पहुंचे, जहां इन्होंने गमछा पहने हुए अपनी क्लास भी की। फिर कालेज परिसर में हिजाब के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, छात्रों ने हिजाब के विरोध में प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।
एक छात्र नेता ने कहा, ‘हिजाब के ऊपर प्रतिबंध लगाने के लिए ज्ञापन कॉलेज के प्रॉक्टर को सौंपा है। विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, इसे किसी जाति या धर्म विशेष से नहीं जोड़ना चाहिए। तालिबान मानसिकता के लोग जो हिजाब का समर्थन करते हैं जो इस महाविद्यालय के अंतर्गत उसके दो टुकड़े करना चाहते हैं और जो लोग कहते हैं कि हमारी बहन बेटियां क्या पहनेंगी इसका निर्णय हम करेंगे। उन लोगों को मैं खुली चेतावनी देता हूं कि ये देश शरीयत से नहीं, संविधान से चलेगा।