कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। आईआईटी कानपुर का एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट उद्घोष 21 का आयोजन शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। यह एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट तीन अप्रैल तक चलेगा। इस स्पोर्ट्स मीट में कई दिग्गज भी आ रहे है। आईआईटी कानपुर की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, पैरा ओलंपियन शरद कुमार, माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली संगीता बहल, फुटबॉलर आरिस अंसारी, यू-ट्यूब स्टार स्वरा शामिल होंगे। इसके अलावा साथ ही देश भर के विभिन्न संस्थानों से ढाई हजार से ज्यादा खिलाड़ी भी इस मीट में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।
प्री-फेस्ट इवेंट्स में यह दिग्गज हुए शामिल : प्री-फेस्ट कार्यक्रमों में उदघोष ने डॉ किरण बेदी को एक इंटरैक्टिव सत्र के लिए आमंत्रित किया है। जिसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुदुचेरी की उपराज्यपाल ने छात्रों को निडर होने के लिए प्रेरित किया। उदघोष ने एक दिन सिविल सेवक बनने के इच्छुक छात्रों के लिए भी एक सत्र आयोजित करने के लिए प्रसिद्ध यूपीएससी परीक्षा संकाय, अवध ओझा को भी आमंत्रित किया। अन्य प्रमुख अतिथियों में भारतीय क्रिकेट के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग के पूर्व प्रमुख कोच शंकर बासु, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ जिनल शाह और फिटनेस इन्फ़्लुएनसर स्वेता सुब्बैया शामिल थे।
पिछले साल सितंबर में होना था स्पोर्ट्स फेस्ट : इस फेस्ट की मीडिया सेल की इंचार्ज शिवांगी ने बताया कि, पिछले साल कोरोना की वजह से यह फेस्ट का आयोजन नहीं हो पाया था इसलिए इसको इस साल अप्रैल महीने में कराना पड़ रहा है। इस साल सितंबर में भी यह एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…