प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने अमृत सरोवरओं का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। ख़ुशी राम प्रभारी भार्गव खंड विकास अधिकारी सिंधौली शाहजहांपुर द्वारा ग्राम महाशिर, कोटाबारी, अनावा मे निर्मित हो रहे अमृत सरोवर का निरिक्षण किया गया l विकास खंड मे 87 ग्राम पंचायते हैँ l प्रत्येक ग्राम पंचायत मे दो अमृत सरोवर बनाएं जाने हैँ l जिनमे से 20% अमृत सरोवर 15 अगस्त तक बनाएं जाने जाने है l प्रत्येक अमृत सरोवर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा 15 अगस्त को ध्वजा रोहण किया जाना हैँ l

इसके अतिरिक्त तीन अमृत सरोवर क्षेत्र पंचायत से भी निर्मित किये जाने है l निरिक्षण के दौरान सभी अमृत सरोवर पर कार्य प्रगति पर पाया गया l अमृत सरोवर महसीर मे 78 मजदूर कार्य करते हुए मिलेl देश की आजादी के 75 वर्षो पर बनने वाले अमृत सरोवर ग्रामीणों के सेहत के भी साथी होंगे l सभी सरोवरों के तटबंध पर वृक्षारोपण किया गया है l अमृत सरोवर जहाँ एक ओर पर्यावरण संरक्षण करेंगे वही दूसरी ओर जल संरक्षण के लिये भी वरदान साबित होंगे l

इसके साथ ही गांव की सुविधाओं का भी विकास होगा l गांव व आसपास का जल स्तर बेहतर होगा, तथा पर्यावरण मे सुधार होगा l शासन की उच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को मूर्तिरूप देने हेतु सभी ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये हैl निरिक्षण के दौरान अतुल मिश्रा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व अन्य लोग साथ मे थे।

“15 अगस्त से पहले हमारी टीम कार्य पूर्ण कर लेगी आज सिंधौली में बन रहे अमृत सरोवरओ का निरीक्षण किया गया, कार्य प्रगति पर है कुछ जगह धीमी गति से कार्य हो रहे है जिसके लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है”