ओवरलोड वाहनों एवं अनधिकृत बस संचालन के विरुद्ध चले अभियान में 749 ट्रकों एवं 1408 बसों का हुआ चालान

News उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ/स्टेट डेस्क। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बैठक कर अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए थे, जिसके क्रम में परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर विभिन्न मण्डलों में अनधिकृत बसों के संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।

अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड माल वाहनों के विरुद्ध लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, आगरा एवं झांसी संभागों में 10 मई से 13 मई 2022 तक चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कुल 537 ओवरलोड माल वाहनों का चालान किया गया तथा 212 ट्रक बंद किए गए और 52.04 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया।

इसी प्रकार अनधिकृत बस संचालन में भी 1170 बसों का चालान किया गया तथा 238 बसों को बंद किया गया और 27.47 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया। सोनकिया ने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशानुसार अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोडिंग की शिकायतों का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नियमित रूप से अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड माल वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें…