कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन में बही गीतों की रसधार

उत्तर प्रदेश कानपुर

-उपस्थित पत्रकारों, कवियों, समाजसेवियों व सामाजिक बंधुओं ने दीं होली की शुभकामनाएँ
कानपुर/अभिलाष मिश्रा।
कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन में हास्य-वीर और श्रृंगार रस से सराबोर गीतों की रसधार बही। काव्य संध्या में हर्षोल्लास की बयार के बीच पत्रकारों, कवियों, राजनेताओं, समाजसेवियों व सामाजिक बंधुओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं। समारोह का आयोजन अशोक नगर स्थित जर्नलिस्ट क्लब पत्रकार पार्क में सोमवार सायं पांच बजे से हुआ।

कार्यक्रम शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि विजय कपूर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वक्ताओं ने कहा कि होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि उमंग ओर उल्लास का प्रतीक पर्व है। यह रिश्ते को रंगों की तरह पक्का करने का त्यौहार है, ताकि रिश्तों के ये रंग आपकी जिंदगी से कभी ना छूटें। विशिष्ट अतिथियों विधान परिषद सदस्य सलिल बिश्नोई, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश बाजपेयी का स्वागत किया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसके बाद कवि सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ। सबसे पहले संदेश तिवारी ने अपना गीत प्रस्तुत किया- “कोई मौसम नहीं हूँ मैं कि आकर गुज़र जाऊँ, ज़माना भूल न पाये मैं ऐसा काम कर जाऊँ…”। हास्य कवि दिलीप दुबे की प्रस्तुति “होली की उमंग देखो भंग की तरंग देखो, साली जी के संग देखो जीजा जी का रंग है…” ने श्रोताओं का मन गुदगुदा दिया।

वहीं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्धा डॉ. सरला सरल ने “तमाशा खुद सरेबाज़ार मत बन, मुहब्बत कर मगर बीमार मत बन…” गीत प्रस्तुत किया। डॉ. सुरेश अवस्थी ने अपनी रचना प्रस्तुत की- “जैसे को वैसे दिखो, पहनो नहीं नकाब…”। गीतकार लोकेश शुक्ल ने प्रस्तुत किया- “रंग बस्ती का निराला देखा, ग़म की दुनिया का…”। उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव परिवहन एवं कवि डॉ. अखिलेश मिश्र ने प्रस्तुति दी- “हुई बेशर्म कविता, बिछी मंचों पर कलियाँ…”।

नूपुर राही ने अपनी कविता प्रस्तुत की- “आप मुझको मिले मैं कमल हो गयी, मिट गयी मुश्किलें मैं सबल हो गयी…”। मुकेश ने सुनाया- “अभयागत पर शरणागत हो मर्यादा में रघुवंशी हो…”। संचालन प्रतीक द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के संस्थापक स्व. सुरेश त्रिवेदी की पत्नी समाजसेविका अंजू त्रिवेदी का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में एमएलसी सलिल विश्नोई, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, निर्मल त्रिपाठी, संजीव पाठक, विभा दुबे, रामजी त्रिपाठी, नरेश त्रिपाठी, अवधेश बाजपेयी, अंकित पाण्डेय, जसवीर दीवान, संजीव चौहान, जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा, महामंत्री अभय त्रिपाठी, संयोजक कुमार त्रिपाठी, समेत अनेक सामजिक राजनीतिक व पत्रकार व सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…