योगीराज 2.0 में प्रशासन सख्त भी और नर्म भी, माफिया हो रहे हलकान, महिला पुलिसकर्मियों पर मेहरबान

उत्तर प्रदेश

लखनऊ/बीपी प्रतिनिधि : उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के बाद योगी आदित्य नाथ और उनकी टीम विकास और सुरक्षा के साथ माफियाओं को लेकर बड़े कदम उठा रही है। गुरुवार को गृह विभाग ने सीएम के सामने प्रेजेंटेशन पेश किया। जिसमें बताया गया कि अब तक माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2081 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। वहीं, दूसरी तरफ बीट महिला पुलिसकर्मियों के लिए स्कूटी देने और महिला पुलिसकर्मियों की संख्या दो गुनी करने की संस्तुति भी की गई।

इस दौरान तय किया गया कि अब सभी कैबिनेट मंत्री फील्ड में जाएंगे। वहीं, यूपी के 18 मंडलों के लिए 18 टीमें गठित कर 18 सप्ताह का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस प्रेजेंटेशन के दौरान योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे।

इसके साथ बताया गया कि यूपी सचिवालय को दलालों से मुक्त रखा जाए। साथ ही कहा गया, फील्ड के अधिकारियों को अनावश्यक सचिवालय न बुलाया जाए। यही नहीं, कोई भी फाइल किसी भी पटल पर तीन दिन से ज्यादा लंबित नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा यूपी में एसटीएफ, पीएसी बटालियन समेत कई मामलों पर बड़े कदम उठाए गए हैं। कारागार विभाग ने भी प्रजेंटेशन दिया है।

गृह विभाग ने पेश किया संभावित प्लान
1-अगले मक दिन में एसटीएफ अयोध्या यूनिट का गठन हो।
2- प्रत्येक महिला बीट सिपाही को स्कूटी उपलब्ध कराई जाए।
3-जालौन, मिर्जापुर, बलरामपुर में महिला पीएसी बटालियन का गठन।
4-देवबंद, बहराइच, अलीगढ़, कानपुर सहित अन्य एटीएस सेंटर्स की कार्रवाई तेज हो।
5-स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (SPOT) की नई टीम के लिए अगले 100 दिन में तेज दक्ष कार्मिकों का चयन व प्रशिक्षण तेज हो। इसके साथ विशेष स्नाइपर ट्रेनिंग दिलाएं।

कारागार विभाग ने भी रखे प्रस्ताव
1-होमगार्ड्स को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले।
2-महिला पुलिसकर्मियों की संख्या दोगुना की जाए।
3-ओवर क्राउडिंग के लिए कारागारों में नए बैरक का निर्माण हो। इसके अलावा अमरोहा, संभल, शामली, मुजफ्फरनगर में जिला कारागार के लिए भूमि क्रय की जाए।
4-यूपी एसएसएफ के लिए सहारनपुर, मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर में बटालियन गठन हो।
5-बदायूं और लखनऊ में क्रमशः अवंतीबाई ,उदादेवी के नाम पर महिला बटालियन का संचालन अगले 2 वर्ष में शुरू हो।
6-सीतापुर पीएसी की तीन वाहनियों में से एक अयोध्या, और मुरादाबाद की एक वाहिनी को संभल में तैनात किया जाए।
7-ट्रैफिक चालान को स्पॉट पर ही जमा करने की सुविधा हो। इसके लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान व्यवस्था नियम बने।
7-मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर स्टेट ऑफ आर्ट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना हो।

यह भी पढ़े..