खुटार(शाहजहांपुर), बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रशासन को कितना भी अलर्ट करके रखें पर शाहजहांपुर में योगी की पुलिस जनता की रखवाली के बजाए खुद चोरी करते नजर आ रही है। मामला खुटार थाना क्षेत्र के गांव बिजोरा बिजोरिया का है जहां टाटा एनर्जी सोलर प्लांट पर खुटार थाना प्रभारी का सरकारी ड्राइवर एवं फॉलोअर्स व खानसामा का सोलर प्लांट से सोलर प्लेट चोरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सोलर प्लांट के सिक्योरिटी गार्ड एव थाने में तैनात ड्राइवर के बीच झगड़ा भी होता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में ड्राइवर वाह फॉलोअर्स खुद को थानाध्यक्ष के द्वारा भेजे जाने की बात भी कर रहा है फिलहाल मामले में पुलिस किसी भी जवाब को देने से बच रही है।
गाडी फंसी तो खुल गया चोरी का राज,सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा
खुटार। गुरुवार की देर रात क्षेत्र के गांव बिजोरा बिजोरिया मे इस्थित टाटा सोलर प्लांट पर चोरी करने पहुंचे खुटार थाना अध्यक्ष का ड्राइवर फॉलोअर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। आसपास रहने वाले किसानों का कहना है कि पुलिस के द्वारा लाई गई टाटा मैजिक यदि रेतीली रास्ते में ना फसती तो पुलिस चोरी करके फरार होने में कामयाब हो जाती।
शराब के नशे में चूर थे चोरी करने वाले चोर
खुटार। क्षेत्र के गांव बिजोरा बिजोरा में गुरुवार देर रात चोरी करने पहुंचे कुछ लोगों की पहचान खुटार थाना अध्यक्ष ड्राइवर वाह फॉलो वर्ष एवं खानसामा के रूप में वीडियो के मुताबिक हो रही है। मौके पर मौजूद किसानों एवं सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि चोरी करने आए सभी चोर शराब के नशे में चोर थे। और अनाप-शनाप तरीके के जवाब भी वीडियो में देते नजर आ रहे हैं सिक्योरिटी गार्ड का आरोप है कि उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट भी की है।
सिक्योरिटी इन्चार्ज की भूमिका भी संदिग्ध
खुटार। क्षेत्र के गांव बिजोरा बिजोरिया में लगे टाटा सोलर एनर्जी प्लांट में चोरी की घटना के वीडियो वायरल होने के बाद प्लांट के आसपास रहने वाले किसानों का कहना है की चोरी के मामले की पूरी लोकेशन इन लोगों को सिक्योरिटी इंचार्ज के द्वारा दी गई जिसके चलते सिक्योरिटी इंचार्ज की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।