स्टेट डेस्क/ आकांक्षा यादव: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। अखिलेश यादव के करीबी बताए जा रहे अजय चौधरी के ठिकानों पर रेड हुई। इसी बीच अब नोवा शू एक्सपोर्ट के मालिक मन्नू अलघ के घर पर आईटी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार मन्नू अहलग को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी रहे हैं। यूपी के आगरा में आज आयकर विभाग की तीन जूता कारोबारियों के घरों पर छापेमारी कर रही है। जिनमें से एक मन्नू अलघ का घर है, वहीं दो अन्य भरतपुर हाउस कॉलोनी में शू एक्सपोर्टर्स विजय आहूजा के घर और मानसी चंद्रा की जूता फैक्ट्री पर आईटी टीम का छापा पड़ा है।
आयकर विभाग की टीम आगरा में एक जूते बनाने वाली और उन जूतों को निर्यात करने वाली कंपनी R. C.K.K से जुड़े नोवा शूज की कंपनी के खिलाफ कर रही है छापेमारी इसके कंपनी के प्रमुख मन्नू अलघ को हरसिमरन सिंह के नाम से भी जाना जाता है। मन्नू अलघ आगरा में ही रहते हैं। यह कंपनी 1964 में आगरा में स्थापित हुई। इस कंपनी का कारोबार देश के अंदर कई राज्यों में फैला है।
सूत्रों के अनुसार आगरा के भरतपुर हाउस कॉलोनी में शू एक्सपोर्टर्स विजय आहूजा के घर में इनकम टैक्स टीम के करीब 8 से 10 अधिकारी मौजूद हैं, वहीं मानसी चंद्रा के जूता फैक्ट्री पर भी आयकर विभाग की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. दोनों जगह अंदर छापेमारी जारी है। जैसे ही इन दोनों काराबोरियों के यहां आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं, इलाके में हड़कंप मच गया माना जा रहा है कि यह कार्रवाई लंबी चल सकती है।
आयकर विभाग ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन और फिर पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं। अभी तक पुष्पराज जैन के घर से बरामदगी को लेकर कोई सूचना नहीं आई है। बता दें कि बीते 6 दिनों से जारी रेड में पीयूष जैन के घर से करीब 197 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े –