खुटार/शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। बीती रात तिकुनिया के एक पेट्रोल पंप से सेल्समैन की ड्यूटी करके अपने घर वापस जा रहे सेल्समैन जैसे ही अपने गांव की मोड़ पर पहुंचे तभी सामने से आ रही है एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो ने उन्हें खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।
शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव कुइयां में रहने वाली अनुजा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके 59 वर्षीय पति गिरवर तिकुनिया खुटार में एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते थे बीती रात करीब 8:00 बजे वह ड्यूटी समाप्त होने पर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे जैसे ही वह पूरनपुर रोड पर अपने गांव की मोड पर पहुंचे तभी पूरनपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की टीम ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि बीती रात हुए सड़क हादसे में दूसरी बाइक सवार दो युवक भी घायल हो गए थे जिन्हें खुटार के अस्पताल में भर्ती कराया गया।अनुजा देवी का आरोप है कि दोनों युवक बहुत तेज और लापरवाही से बाइक चलाते हुए आ रहे थे और उन्होंने उनके पति की बाइक में टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हो गया पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
गोल्डन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली-
खुटार/शाहजहांपुर। शनिवार को नगर के गोला रोड स्थित गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली। जिसे विद्यालय के प्रबंधक सरदार हरदेव सिंह के निर्देशन पर प्रधानाचार्य पीएस मुखर्जी, उप प्रधानाचार्य राजकुमार साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मे शिक्षक अमित मिश्रा, दीपक कुमार, अमित वर्मा, आशीष पांडे, वीरेंद्र मिश्रा, नीलम बाबा, वर्तिका यादव, अनुज शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा। तिरंगा रैली में स्कूली बच्चों ने हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर भाग लिया। रैली गोला रोड गोल्डन फ्लावर स्कूल से प्रारम्भ होकर तिकुनिया चौराहे होते हुए मेन मार्केट से वापस स्कूल आकर सम्पन्न हुई।