कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। आईपीएल के 15 में सीजन में नई नवेली लखनऊ सुपर जांइट्स की टीम प्ले ऑफ में लगभग पहुंच ही चुकी है। प्लेऑफ में खेलने से पहले वह अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाने में सफल प्रयास कर सकती है जिसमें नगर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को मौका मिल सकता है। लखनऊ सुपर जांइट्स की टीम में उत्तर प्रदेश की टीम से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमें तेज गेंदबाज मोहसिन खान व रणजी टीम के कप्तान करन शर्मा को मौका दिया जा चुका है।
अंकित राजपूत को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अभी तक केवल नेट बॉलर के रूप में ही प्रयोग किया है। अपनी स्विंग गेंदबाजी से सभी को हैरान कर देने वाले अंकित उत्तर प्रदेश की रणजी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं व कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में प्रदेश की टीम को जीत दिलाने में महत्ती् भूमिका निभा चुके हैं। नगर के उदीयमान तेज गेंदबाज अंकित को लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए देखना चाहते हैं नगर के कई क्रिकेटर उनके क्रिकेटिंग कैरियर को नई ऊंचाइयों पर भी देखने की मंशा पाले हुए हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के 15वें संस्करण में खेले गए 12 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की है वहीं 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। लगातार चार जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही केएल राहुल की अगुआई वाली सुपर जायंट्स ने पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार के साथ अपना नंबर एक का स्थान गंवा दिया था। अब सुपर जायंट्स 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है और प्ले आफ की शुरुआत से पहले एक और मैच गंवाना नहीं चाहेंगी।
इस समय टीम में उत्तर प्रदेश के तीन प्लेयर शामिल है अंकित राजपूत, मोहसिन खान और करन शर्मा। अब तक के हुए मैचों में सिर्फ कारण और मोहसिन को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। लेकिन अंकित राजपूत जोकि एक अच्छे और एक्सपीरियंस वाले बॉलर है जो IPL में अब तक 29 मैच खेल चुके है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लखनऊ और राजस्थान के बीच होने वाले इस मैच में अंकित राजपूत का खेलना लगभग पक्का हो चूका है, अगर आखिरी समय में कोई दिक्कत न हुई तो। यह बात अंकित के कोच शशिकान्ता खांडेकर ने बताई।
शशिकान्तश खांडेकर का कहना है कि अंकित को अब तक के मैचों न खिलाना टीम की एक स्टेटर्जी थी। वो लोग उन्हें अन्य टीमों के खिलाफ प्ले ऑफ से पहले के मैचों में उतरना चाहते थे ताकि उनकी बोलिंग टेक्निक समझने में किसी अन्य टीम के बल्लेबाज को थोड़ा समय लगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम प्ले ऑफ में लगभग पहुंच ही चुकी है, टीम प्लेऑफ में खेलने से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाने में सफल रही है सिर्फ अंकित को छोड़ कर सभी खिलाडियों को मौका दिया गया है। इस हिसाब से आज के मैच में अंकित को खिलाए जाने की संभावना पूरी है।
लखनऊ की टीम में उत्तर प्रदेश की टीम से तीन खिलाड़ियों का चयन तो हुआ था लेकिन अब तक मौका सिर्फ दो को मिला जिसमें तेज गेंदबाज मोहसिन खान और रणजी टीम के कप्तान करण शर्मा है। अंकित राजपूत को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अभी तक केवल नेट बॉलर के रूप में ही प्रयोग किया है। अपनी मीडियम गेंदबाजी से सभी को हैरान कर देने वाले अंकित उत्तर प्रदेश की रणजी टीम की कप्तानी भी कर चुके है।
वाकई महत्वपूर्ण मुकाबलों में प्रदेश की टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। नगर के उभरता तेज गेंदबाज अंकित को लखनऊ की ओर से खेलते हुए देखना चाहते है। नगर के कई क्रिकेटर उनके क्रिकेटिंग कैरियर को नई ऊंचाइयों पर भी देखने की मंशा पाले हुए है। गौरतलब है कि नगर के अंकित राजपूत आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब व राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले भी खेल चुके है। जिसमें उनका केकेआर की और से खेलते हुए 5 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें…
जब आशीष विंस्टन, जैदी उबेद कमाल, आरपी सिंह, शलभ श्रीवास्तव के बाद प्रदेश की तेज गेंदबाजी में नगर के अंकित राजपूत में परचम लहराया पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर की देखरेख में क्रिकेटर बना अंकित कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स के लिए उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चुका है। अब वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए नए कलेवर में अपनी धारदार इन स्विंग और आउट स्विंग से विरोधियों को चित करने में कोई कसर बाकी नहीं रख सकता। यह जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्व अंडर-19 टीम के कोच सतीश जयसवाल ने बताई।