हफ्ते दस दिन का समय लग सकता है राजू श्रीवास्तव को ठीक होने में, एमआरआई में ब्रेन की नस दबी मिली

trending उत्तर प्रदेश एंटरटेनमेंट जोन कानपुर ट्रेंडिंग

नई दिल्ली, बीपी डेस्क। अपने नायाब अंदाज से दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी एमआरआई रिपोर्ट में पता चला है कि उनकी ब्रेन की नस दबी हुई है। उन्हें होश में आने में हफ्ता दस दिन का समय लग सकता है। इस बीच बीते शनिवार को बिग बी अमिताभ बच्चन ने वॉइस मैसेज भेजकर राजू श्रीवास्वक को संदेश दिया “उठो राजू। अभी तुम्हें बहुत काम करना है।”

बिग बी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से उनके हालचाल लिए और धीरज भी बंधाया। उधर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बेहतर इलाज में डॉक्टर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। बीती रात तकरीबन नौ बजे उनका एमआरआई कराया गया। रविवार सुबह राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने फोन पर कानपुर में अपने जानकारों को इस बारे में जानकारी दी।

दीपू श्रीवास्तव के मुताबिक राजू श्रीवास्तव का रात में डॉक्टरों ने MRI कराया है। उनके मुताबिक डॉक्टर बता रहे हैं कि राजू के ब्रेन की कोई नस दबी हुई है। इसको रिकवर करने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राजू जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि इसमें हफ्ते दस दिन का समय लग सकता है। सबको उम्मीद है कि राजू ठीक हो जाएंगे। डॉक्टर भी इस उम्मीद में हैं कि राजू श्रीवास्तव जल्द ठीक हो जाएंगे।