शाहजहांपुर,चंद्रकांत दीक्षित। जिला कारागार शाहजहांपुर के सभी अधिकारी व स्टाफ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल की अगुवाई में कर रहे शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा व कर रहे पुष्प वर्षा।जिला कारागार शाहजहांपुर के अधिकारी व कर्मचारी जेल के सामने से गुजरने वाले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनको विविध प्रकार के खाद्य पदार्थ व मिनरल वाटर भेंट कर उनकी सेवा कर रहे हैं। यह कार्य प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि पूरा श्रावण मास शिवमय हो जाता है। इस मास में पवित्र नदियों से जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है।इसके बड़े कठिन नियम हैं। जल लाने वाला कांवड़िया नंगे पैर चलकर तथा कावड़ में रखे जलपात्र को जमीन पर बिना रखे अथक परिश्रम कर शिवालय तक एक निश्चित समय में ले जाना होता है।
ऐसे में शिवभक्त कावडिये की सेवा करना भी भगवान शिव को प्रसन्न करना माना जाता है। उन्हें रास्ते में तकलीफ न हो तथा वह निर्बाध रूप से अपने गंतव्य तक जा सके, उसके सरकार व प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर राह आसान बनाती है, ऐसी स्थिति कांवड़ियों की सेवा करना इस अभियान में सहयोग करना है। सेवा अपने आप में पवित्र कार्य है।इससे मन के विकार दूर होते हैं।