स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहले चरण के मतदान में वोट नहीं डालेंगे। आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है। वह बिजनौर में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने वहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका वोट मथुरा में है और उनकी पत्नी चारु वोट डालने जाएंगी।
जयंत चौधरी ने लोगों से भारी-से भारी संख्या में वोट करने की अपील की। वही जयंत चौधरी के वोट न डालने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी ने कहा कि जयंत चौधरी का वोट न डालना निराशाजनक है। बीजेपी का कहना है कि वोट न डालकर जयंत चौधरी ने हार स्वीकारी है।
फ़िलहाल जयंत चौधरी ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बीच समय बहुत कम है। मेरी पार्टी गठबंधन को लेकर भी प्रतिबद्धता है. यही वजह है कि मैं वोट नहीं डाल पा रहा हूं, क्योंकि पार्टी प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगना जरुरी है। जयंत चौधरी आज अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बिजनौर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।
यह भी पढ़े..