कानपुर/बीपी डेस्क : झांसी घर में रोज इस्तेमाल होने वाला नींबू,अब इंटरनेट पर ट्रेंड करना लगा है| वहीँ नींबू की चर्चा अब घर के किचन से निकलकर ट्विटर की टाइमलाइन तक पहुंच चूका है| जिसमें ट्विटर पर नींबू ट्रेंड कर रहा है| वहीँ नींबू के बढ़ते दाम, अगर केवल झांसी की बात की जाए तो इस समय नींबू 300 रुपए किलो बिक रहे है, नींबू के दाम सिर्फ झांसी ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक साथ बढ़े हैं|
इस भीषण गर्मी में जब लोग नींबू का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं उस समय ही बाजार से नींबू नदारद हैं| जिसमें सब्जी विक्रेता भी नींबू बेचने से कतरा रहे हैं क्योंकि लोग दाम सुनते ही खरीदने का विचार बदल जाता है| जिसमें पूरी दुनिया की नजर उतारने वाले नींबू को महंगाई की नजर कुछ इस कदर लगी रही है कि घर के बाहर टांगे जाने वाले नींबू मिर्ची से भी नींबू गायब हो गया है| वहीं सोशल मीडिया पर नींबू को लेकर चुटकुले और मीम बनाए जा रहे हैं| झांसी में यह आलम है कि पहले जहां गन्ने के रस में नींबू मिलाकर दिया जाता था, वहीं अब आपको नींबू चाहिए तो अपनी जेब से 5 रुपए खर्च करने पड़ेंगे|
नींबू के महंगे होने के कई कारण हैं.नींबू की सबसे अधिक पैदावार गुजरात और आंध्र प्रदेश में होती है.लेकिन बेमौसम बरसात से नींबू की फसल को काफी नुकसान हुआ है. उत्पादन कम होने से नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं.इसके साथ ही नवरात्र और रमजान में मांग बढ़ जाने के कारण भी दाम में इजाफा हुआ है.पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम का भी इसमें काफी हद तक योगदान है.