कन्नौज आयकर छापा : इत्र कारोबारी याकूब मलिक के घर से मिले करोड़ों रुपये

Local news उत्तर प्रदेश

कन्नौज/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश में एक और इत्र कारोबारी के घर से करोड़ों रुपये के नोटों की गड्डी मिली है। पीयूष जैन के घर से करोड़ों का कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम को कन्नौज में एक अन्य इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब मलिक के घर से बड़ी संख्या में कैश मिला है।

बताया जा रहा है कि मलिक के घर पर करीब चार घंटे तक मशीन के जरिये नोटों की गिनती हुई और 3-4 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि छापेमारी में कुछ सोना भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी नोटों की गिनती में शामिल एक बैंककर्मी ने दी है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि कन्नौज में इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब मलिक के घर पर बीते 24 घंटे से अधिक समय से आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।

दरअसल एचएडीएफसी बैंक के कर्मचारी कैश गिनने की मशीन लेकर मलिक मियां (याकूब मलिक के पिता) के आवास पर पहुंचे थे। यहां मशीने के जरिये नोटों की गिनती करीब चार घंटे तक चली। नोटों की गिनती में शामिल एक बैंककर्मी ने बाहर आकर बताया कि इन तीन-चार घंटों की गिनती में करीब 2 से 4 करोड़ की नकदी बरामद हुई है। बैंककर्मी की मानें तो इसके अलावा कुछ मात्रा में सोना भी पाया गया है।

फिलहाल, मोहम्मद याकूब के मंडई आवास में रुपये की गिनती खत्म हो गई है और मशीन को वापस बैंक भेज दिया गया है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम अभी भी याकूब मलिक के घर में ही मौजूद है और इनकम टैक्स की जांच अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि छापेमारी पूरी होने के बाद ही आयकर विभाग की टीम बरामदगी का ब्योरा देगी। फिलहाल याकूब मलिक के अन्य ठिकानों पर छापेमारी से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें…