कन्नौज सदर सीट : पूर्व IPS असीम अरुण को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस, 72 घण्टे ने जवाब का निर्देश

Politics उत्तर प्रदेश

बीपी डेस्क। स्वैच्छा से आईपीएस की नौकरी छोड़ उत्तरप्रदेश विधानसभा की कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे असीम अरुण को निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का नोटिस थमा दिया । श्री अरुण ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर के पद से स्वेच्छा से रिटायरमेंट लिया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस में प्रत्याशी के नाम से उनके पक्ष में 15-16 बच्चों द्वारा चुनावी प्रचार का आरोप लगा है । कन्नौज के उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में उन्हें 72 घंटे में जवाब देने को कहा गया है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बच्चों से चुनावी प्रचार-प्रसार कराने पर बाल हनन का हवाला देकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसकी जानकारी पार्टी व प्रत्याशियों को देने के अलावा समाचार पत्रों में प्रकाशन कराया गया था।

इसके बाद भी मीडिया तंत्र व प्रवर्तन टीम के माध्यम से सूचना मिली की सदर 15-16 बच्चे भाजपा प्रत्याशी असीम अरुण के नाम लिखी चुनावी टोपी, टी-शर्ट में स्टीकर चिपकाकर व हाथ में झंडे लेकर नारेबाजी कर प्रचार कर रहे हैं।

इसके फोटो व वीडियो 30 जनवरी के हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश व आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया है। 72 घंटे में स्पष्टीकरण न दिया तो कार्रवाई की जाएगी