कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। आगामी 19 जून को कानपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर, पावरलिफ्टिंग और बेंचप्रेस प्रतियोगिता के लिए राज्यस्तरीय ट्रायल के लिए उत्तर प्रदेश टीम का ट्रायल गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में आज रविवार को हुआ। इसमें 145 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया।
ट्रायल में सफल हुए खिलाड़ियों की घोषणा की गई। सफल खिलाड़ी 19 से 22 जून तक कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। कानपुर नगर के चयनित खिलाड़ियों के नाम (बालक वर्ग ( सब जूनियर) अंकित यादव, शोभित यादव, अनुज यादव, आयुष कटियार, आशीष जोसेफ, सौरभ कुमार , हर्ष चौरासिया, कार्तिकेय गंगवार, नागेंद्र प्रजापति, अनुराग शुक्ला, आर्यन सिंह गौतम, उदय श्रीवास्तव, आर्यन गुप्ता, हितेश श्रीवास्तव, धीरज कुमार, रितेश ठाकुर, अक्षत पांडे, सक्षम भदौरिया, नमन गुप्ता, प्रभजोत सिंह, मयंक कुमार, बौद्धिक यादव, अनमोल दीप सिंह, मंगल यादव, आलोक सिंह, प्रभजोत सिंह।
(बालिका) शिवानी वर्मा, आकृति कटियार, खुशी राजपूत, श्रेया गौर, काजल राजपूत, कल्पना निषाद, नैनसी कटियार,। बेंचप्रेस (जूनियर/सीनियर (पुरुष वर्ग) अभय सिंह, अभिषेक सिंह, विपिन बाथम, हिमांशु निगम, भुजबल प्रताप सिंह ,दीपक गौतम, महानंद वर्मा, विपिन कुमार गौतम, गौरव जयसवाल ,प्रियांश प्रभाकर ,रवि गुप्ता, कपिल गुप्ता, मनीष कठेरिया, अभिषेक कटिहार, सादाब अहमद, उज्जवल गौतम, राहुल तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव, वीर सिंह।
महिला (जूनियर/सीनियर) श्रेया सिंह, शिवानी बाथम, भूमि चौधरी, जसमीत गुलाटी, दीपिका संखवार, मास्टर बेंच प्रेस (पुरु वर्ग) मनीष मिश्रा, अमित कुमार बाजपेई, मोहित वर्मा, मनीष कुमार चौधरी, जीशान अहमद, सतपाल सिंह। मास्टर वर्ग (महिला ) सारिका गुप्ता डॉक्टर चंपा रामानी।इस अवसर पर संघ के राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, अमित बाजपई, अभिलेख सिन्हा, अंचित अग्रवाल, मनोज सिंह चौहान, अंकित तिवारी, मोहित वर्मा, प्रशांत सिंह चौहान। आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…