कानपुर : अरबपति इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ 424 पेज की चार्जशीट दाखिल, 25 मई को होगी अगली सुनवाई

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। शहर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के मामले में गुरुवार को डीआरआई (डायरेक्टर जनरल रेवन्यू इंटेजीलेंस) ने प्रभारी स्पेशल सीजेएम कोर्ट में 424 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी। चार्जशीट में डीआरआई ने सोना बरमदगी से जुड़े दस्तावेज, आयकर और सेंट्रल रेवन्यू कंट्रोल लेबोरेटरी की रिपोर्ट शामिल की है। विदेशी सोना बरामदगी से जुड़े मामले में चार लोगों के खिलाफ विवेचना जारी होने की बात डीआरआई ने कोर्ट से कही है। चार्जशीट पर अगली सुनवाई 25 मई को होगी।

इत्र कारोबारी के कानपुर व कन्नौज स्थित घर और फर्म से डीजीजीआई (डायरेक्टर जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेजीलेंस) ने 196 करोड़ रुपये और 23 किलो विदेशी सोना बरामद किया था। चूंकि बरामद सोने की ईंटें विदेशी थीं लिहाजा इसे सोने की तस्करी मानते हुए डीजीजीआई ने मामला डीआरआई के सुपुर्द कर दिया था। डीआरआई ने इस मामले में गुरुवार को चार्जशीट दाखिल कर दी। चार्जशीट में आयकर की रिपोर्ट भी दाखिल की गई है जिसमें आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि पीयूष ने विदेशी सोने की खरीद फरोख्त का डिटेल आईटी रिटर्न में नहीं दिया।

सेंट्रल रेवन्यू कंट्रोल लेबोरेटरी नई दिल्ली की विदेशी सोना टेस्टिंग रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है। जिसमें पाया गया कि सोना 99.80 से 99.86 प्रतिशत तक शुद्ध है। रिपोर्ट में सोने को उम्दा किस्म का बताया गया है। प्रिंसिपल एडीशनल डायरेक्टर जनरल आलोक चोपड़ा ने पीयूष पर अभियोग चलाने की अनुमति दे दी है। इसमें छह गवाह बनाए गए हैं, जिसमें दो गवाह स्वतंत्र और चार गवाह डीआरआई से जुड़े अफसर हैं।

यह भी पढ़ें…

कानपुर : 41 लेखपालों का हुआ स्थानांतरण, सभी के अवकाश भी किये गए रद