कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शहर भर में रक्तदान शिविर के आयोजन किए गए। इसी कड़ी में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में भी रक्तदान शिविर में करीब 90 लोगों ने रक्तदान किया। विदित हो कि अस्पतालों में भर्ती बहुत से ऐसे मरीज होते हैं, जिनके इलाज में खून की जरूरत होती है।
समय पर अगर उन्हें खून मिल जाए तो उनका बेहतर इलाज हो जाता है। सबसे अधिक परेशानी तब होती है, जब मरीजों के साथ कोई डोनर नहीं होता है और उन्हें खून के लिए इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में लोगों द्वारा स्वेच्छा से किए गए रक्तदान से ही ऐसे जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है।
एक व्यक्ति रक्तदान कर चार लोगों की जान बचा सकता है। अधिक से अधिक लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान कर सकें, इस उद्देश्य से ही 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पुलिस कर्मियों, सोशल वर्करस सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर डॉक्टरों ने अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है, हर किसी को समय पर रक्तदान करना चाहिए, जिससे शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है, बल्कि दूसरों की जान भी बचाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें…