Kanpur : सांसद आवास पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में एक महिला हुई बेहोश, 40 महीने से वेतन बकाया

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur : सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास पर बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन के दौरान महिला के बेहोश होने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पानी के छींटे मारकर महिला को होश में लाया गया। बता दें कि लालइमली में 40 महीने से कर्मचारियों का वेतन बकाया है। वहीं, बिना हिसाब दिए बीआईसी के क्वार्टरों को खाली करने का पीपीएक्ट नोटिस भी दे दिया गया है।

पीपीएक्ट कार्रवाई रोकने और बकाया वेतन दिलाने के लिए रविवार को श्रमिक घर की महिलाओं को लेकर काकादेव स्थित सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास पर पहुंच गए। इस दौरान तेज धूप से सरिता अवस्थी की हालत बिगड़ गई और वह अचेत होकर सड़क पर लेट गईं।

किसी तरह पानी के छींटें मारकर महिला को होश में लाया गया। नापा गया तो उस समय महिला का बीपी 200 से ऊपर था। तत्काल डॉक्टर के पास रेफर कर दिया गया। वहीं, सांसद पुत्र अनूप पचौरी ने ज्ञापन लेकर जल्द कपड़ा मंत्री को देने का आश्वासन दिया। लालइमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री राजू ठाकुर ने दिल्ली में दबाव बनाने की मांग की।