Adarsh : साढ़ थाना क्षेत्र में ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चला रहे राजू निषाद के खिलाफ उसके ही पड़ोस में रहने वाली युवती ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हादसे में घायल युवती ने राजू के साथ शराब पीने वाले तीन अन्य लोगों को भी नामजद किया है। चश्मदीद युवती की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। एसपी आउटर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। सर्विलांस के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया है।
भीतरगांव के कोरथा गांव निवासी राजू निषाद के सात महीने के बेटे अभि का शनिवार को मुंडन था। उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन सस्कार कराने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से ग्रामीण लौट रहे थे। ट्रैक्टर खुद राजू चला रहा था। वह शराब के नशे में था। कोरथा गांव से करीब चार किमी पहले ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई थी। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चलाने वाले राजू निषाद, मालिक प्रहलाद, रामशंकर व बाने को आरोपी बनाया है। रिपोर्ट घायल प्रीति ने दर्ज कराई है। तहरीर में लिखा है कि इन सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। मना करने के बाद भी नहीं माने थे। राजू तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था। सभी आरोपी अभी फरार हैं।
इन धाराओं में हुई एफआईआर
पुलिस ने धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (ऐसा कार्य करना, जिससे किसी की मृत्यु हो सकती हो), 337 व 338 (मानव जीवन को खतरे में डालना, चोट पहुंचाना) व 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) में केस दर्ज किया है। हालांकि राजू शराब पीये था या नहीं यह साबित कर पाना पुलिस के लिए चुनौती होगा। क्योंकि वह अभी तक पकड़ा नहीं गया और अब मेडिकल में इस बात की पुष्टि हो पाना मुश्किल है।