कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। भारत के आयुध कारखानों के द्वारा उत्पादन किए जा रहे हथियारों की विदेशों में भी मांग होने लगी है। एक विदेशी कंपनी ने हमें 10 करोड़ का ऑर्डर दिया है, जिसे पूरा करना है। यह जानकारी एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक राजेश चौधरी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि शेयर कैपिटल को 15000 करोड़ से बढ़ाकर 20500 करोड़ करना है तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में एडवांस वेपंस ग्रुप में 2500 करोड़ का उत्पादन लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में कंपनी के पास लगभग 7100 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हैं। उम्मीद की जाती है कि 2022-23 के अंत तक कंपनी के पास लगभग 10000 करोड़ के आर्डर होंगे। 2021-22 में कंपनी का आधुनिकीकरण करने के लिए 67 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
2022-23 में आधुनिकीकरण में 200 करोड़ रुपये खर्च कर एडवांस वेपन ग्रुप की सभी निर्माणियों को पूर्ण आधुनिकीकरण कर दिया जाएगा ताकि दिए गए उत्पादन लक्ष्य को समय से पहले पूरा किया जा सके। संवाददाता सम्मेलन में एडवांस वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक राजेश चौधरी, डायरेक्टर एके मौर्या, डायरेक्टर रविन कुलश्रेष्ठ एवं डायरेक्टर अनुपमा त्रिपाठी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…