कानपुर : युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर लगाया जाम

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बाबूपुरवा थानांतर्गत बगाही में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने के बाद मंगलवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ बगाही पुलिस चौकी के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा। वे लोग पिटाई करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर, एसीपी आलोक सिंह और थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए परिजनों को समझाया।

जानकारी के मुताबिक बगाही निवासी 25 वर्षीय मोनू शादी समारोह और होटल में वेटर का काम करता था। उसकी बहन ज्योति ने बताया कि मोनू का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उक्त युवती के परिवार वालों ने मोनू के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। गत सोमवार की सुबह बाबूपुरवा थाने के तीन सिपाही घर पर आये और उसके भाई उठा ले गए।

पुलिस ने बुरी तरह से पिटाई करने के बाद दोपहर में मोनू को छोड़ दिया। घर आने पर उसने बताया कि पुलिस ने बहुत पीटा है और उसने शरीर पर पिटाई के निशान भी दिखाए। शाम को मोनू की तबियत बिगड़ गई और रात में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें…