Kanpur, Bhupendra Singh : एजीएम से पूर्व यूपीसीए की होने वाली एपेक्स कमेटी की बैठक में एक बार फिर से प्रदेश क्रिकेट संघ की वित्तीय व अन्य योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा सकता है। बीते डेढ महीने पूर्व आयोजित हुयी बैठक में कुछ निर्णय अधूरे ही रह गए थे। यही नही बीते एक साल से चल रही गुटबाजी का खात्मा होने के बाद से बैठक और भी अहम हो चली है। यूपीसीए की इस बार की वार्षिक आम सभा से पहले की ये एपेक्स कमेटी की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय पर भी अंतिम मुहर लग सकती है जिसमें गाजियाबाद और वाराणसी के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण और भू आवन्टन सम्बन्धीं सारे निर्णय मुख्य रहेंगे। मंगलवार को लखनऊ के एक होटल में आयोजित होने वाली एपेक्स कमेटी की बैठक में वित्तीय सुविधाओं के समायोजन के लिए नियुक्त किए गए उपाध्यक्ष सुजीत श्रीवास्तव को ग्रीनपार्क के एडिशनल नोडल अधिकारी की जिम्मेेदारी मिलना तय माना जा रहा है। यूपीसीए के लिए होने वाले चुनाव के लिए पूर्ववत अधिकारी एके जोती की एक बार फिर से नियुक्ति तय है।
गौरतलब है कि बीते 9 जून को फिरोजाबाद और 7 अगस्त को कानपुर में सम्पन्न एपेक्स कमेटी की बैठक हंगामा होने के चलते पूरी नही हो सकी थी। मंगलवार की बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के 5 और 14 अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में इस समय घमासान चरम पर है बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपनी मनमर्जी करने से भी बाज आते नही दिखायी दे रहे। संघ के किसी भी काम में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स हाईकोर्ट में चल रहे लम्बित मामलों की भी अनदेखी कर रहे है।
वर्तमान समय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चुनाव से पूर्व केवल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण सम्ब न्धी कार्य के लिए इतनी बडी बैठक का आयोजन करने का निर्णय क्रिकेट जानकारों की समझ से परे दिखायी दे रहा है। जबकि इससे पूर्व डिप्टी सीईओ जैसे पद के लिए अनुभवहीन आदमी को चुना जाना जैसा एक अहम फैसला कर एपेक्स कमेटी की सहमति व बिना प्रस्ताव पारित किए ही इनकी नियुक्ति कई सवाल खड़े कर दिए थे।
एपेक्स कमेटी की पिछली बैठक के बाद की अवधि के दौरान यूपीसीए कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कारोबार के लिए निदेशकों और सदस्यों द्वारा किए गए वास्तविक खर्चों की जांच व पुष्टि करने का अनुमोदन करना भी महत्वपूर्ण मुददा रहेगा।बैठक में संघ के विभिन्न लंबित कानूनी मामलों में प्रगति के बारे में सदस्यों को अवगत कराया जाएगा इस अवधि के दौरान अचल संपत्तियों की खरीद फरोख्त की भी पुष्टि कैग के अधिकारी की देख रेख में की जाएगी।
जिसका अनुमोदन भी कमेटी के सदस्यों की ओर से किया जाएगा। घरेलू सत्र 2022-23 के लिए चयनकर्ताओं, सहायक स्टाफ, कोच और पुरुषों और महिलाओं के प्रबंधक को किए गए भुगतानों की पुष्टि और अनुमोदन करने के साथ ही अन्य, विषयों पर भी कमेटी के सदस्यों की ओर से गहन मन्त्रणा की जा सकती है।