कानपुर : स्कूटी पर मैथानी को बैठाकर जनता की समस्या जानने निकले समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण

Local news Politics उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। रविदासपुरम मलिन बस्ती का समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने स्कूटी पर निरीक्षण किया। उनकी स्कूटी पर पीछे विधायक सुरेंद्र मैथानी भी बैठे। मलिन बस्ती में गंदगी, सीवरभराव और मच्छरों की गंभीर समस्या थी। लोगों ने मंत्री को स्कूटी पर देखकर तारीफ तो की पर यह भी कहा कि शिकायतें भी दूर हो तब तो यह स्टंट भी टीक है।

हुआ यूं कि राज्यमंत्री व पूर्व आईपीएस असीम अरुण गुरुवार देर रात वार्ड-9 रविदासपुरम आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने जनता के साथ संवाद किया। फिर निरीक्षण करने के लिए एक कार्यकर्ता की स्कूटी ली। स्कूटी पर पीछे गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी को बैठाया और जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं जानीं। इस पर लोगों ने उनके इस कदम का तो स्वागत किया पर साथ ही कहा कि समस्याएं दूर हो तब तो कोई बात है। वर्ना क्या फायदा।

इस बारे में राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि निरीक्षण वह पैदल भी कर सकते थे, लेकिन क्षेत्र बड़ा था। पूरे इलाके का दौरा नहीं कर पाते और संकरी गलियों में चार पहिए से चला भी नहीं जा सकता इसलिए स्कूटी का सहारा लिया। राज्यमंत्री ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए ‘हर घर नल योजना’ के तहत पानी की लाइन डलवाई जाएगी और खराब हैंडपंपों को दुरुस्त कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें…