कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर शहर की स्वरूप नगर पुलिस ने आज चेकिंग के दौरन अभय नाम के युवक को चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने अपने गैंग के दो अन्य सदस्य जीशान और तौफीक का नाम बताते हुए चौकाने वाली जानकारी दी। पुलिस का कहना है ये लोग शहर से मोटरसाइकिलें चुराने के बाद उनको पोस्टमार्टम की मोर्चरी के पास छिपा देते थे।
इसके बाद वहीं पर गाड़ी खरीदने वालों को बुलाकर गाड़ियों को बेच भी देते थे। मोर्चरी के पास हमेशा मृतकों के परिजन ही आते रहते हैं, इसलिए इन पर किसी को शक भी नहीं होता था। पुलिस ने अभय की निशानदेही पर मोर्चरी के पास छिपाकर रखी गई चार मोर्टसाइकिलें बरामद कर लीं। वहीं उसके अन्य दोनों साथी मोर्चरी के पास पुलिस को आते देखकर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपी जीशान के ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें…