चुनाव डेस्क/कानपुर। गोविन्द नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चल रहे थे। क्षेत्र की जनता ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मैथानी ने डबलपुलिया चौराहा, महाजन वाली गली, ससंद जी के यहाँ से 219 कालोनी तक, मजार वाली गली से यादव होटल होते हुए संकट मोचन हनुमान मन्दिर से सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के यहां तक जनसंपर्क किया। इसके बाद गुडलक स्वीट से नमक फैक्ट्री चौराहा, नमक फैक्ट्री चौराहा से बाये साई मन्दिर से काका स्वीट हाउस से जय प्रकाश नगर से चर्च वाली गली होते हुए निरमा बिल्डिंग से बकरमण्डी एकता स्वीट हाउस से सब्जीमण्डी पहुंचे।
फिर सब्जीमण्डी से ओमर वैश्व वाली रोड से बायें कुशवाहा टेन्ट हाउस से रामलला मन्दिर, गणेश मन्दिर होते हुए सेंगर पार्टी लॉन सूर्य नारायण स्कूल, बड़ा मन्दिर से दाये हाथ नीलम मेमोरियल स्कूल से पक्का से तालाब होते हुए सराय चौराहा तक जनसंपर्क किया। इसके अलावा सुरेंद्र मैथानी ने डबल पुलिया चौराहा से आवास विकास (अर्मापुर गेट) से थाना होते हुए शक्ति नगर में राहुल रावत के घर रविदास मन्दिर तक जनसंपर्क कर चुनाव में जिताने की अपील की।
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी का काफिला रविदास मन्दिर से शिवमन्दिर से व्थ्ब् अर्मापुर से डबल तिराहा से विरेन्द्र स्वरूप स्कूल से एलेन हाउस स्कूल से चर्च वाली गली, हेलिजर वार्डन स्कूल से दीक्षित जनरल स्टोर से होते हुये शुक्ला गेस्ट हाउस पर कौशलेन्द्र सिंह, शुक्ला गेस्ट हाउस से चावला गेस्ट हाउस होते हुये सीवी रमन स्कूल तक, एफ-ब्लॉक मेन रोड ट्रेडर्स दुकान से विशाल जनरल स्टोर होते हुये रामा गेस्ट हाउस, रामा गेस्ट हाउस से सुन्दर नगर काली मठिया होते हुये कुशवाहा जनरल स्टोर से पनकी रेलवे स्टेशन और पनकी रेलवे स्टेशन से ट्रांसपोर्ट पनकी मनोज गुप्ता तक पहुंचा। यहां मतदाताओं ने भरपूर समर्थन करते हुए चुनाव में भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें…